February 22, 2025

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा नियम अपनाए : ए के गोयल

0
502
Spread the love

Faridabad News, 28 Jan 2021 : 72वें गणतंत्र दिवस के मोके पर आज ओल्ड फ़रीदाबाद नव निर्माण रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया पुलिस परेड मार्च करी गई साथ ही चल रहे 32वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर आरपीएफ़ , जी॰आर॰पी॰ व हरियाणा पुलिस के जवानो साथ एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रेली निकली गई व सभी लोगों को समझाया की आप सड़क के सभी ट्रैफिक के नियमो को पालन करें क्यूँकि जल्दबाज़ी में रोज़ कितने लोग दुर्घटना में मारे जाते हैं हमको हमेशा सीटबेल्ट व हेल्मेट लगा कर चलना चाहिए यहाँ खड़े ऑटो व रिक्शा पर आर॰पी॰एफ़॰ चौकी इंचार्ज द्वारा रिफ़लेक्टर टेप भी लगाई अधीक्षक जी ने कहा आप हमेशा फूटओवर ब्रिज द्वारा ही दूसरी पार जाए चाहे वो सड़क हो या रेलवे लाइन हो क्यूँकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी रेलवे स्टेशन या सड़क पर गंदगी ना फैलाए बीड़ी सिगरेट रेलवे स्टेशन पर बिल्कुल ना पिए वरना आपका चालान रेलवे स्टेशन पर कट सकता है।

इस जागरूकता अभियान में ओल्ड फ़रीदाबाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक अश्वनी कुमार गोयल, राजेश जी ने पूरा सहयोग किया। रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.)से सरदार देवेंद्र सिंह, राजेश अग्रवाल, बिजेंद्र सैनी रविंद्र सिंह, जय कृष्णा बलवान सिंह एवं अमृत कौर अन्य लोग मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *