अधिवक्ता को मनोनित पार्षद बनने पर बधाई दी

0
2073
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Jan 2019 : फरीदाबाद नगर निगम सदन में अधिवक्ता बिजेन्द्र शर्माघ्को मनोनित पार्षद बनने पर उनके घर पर जाकर बार काऊसिल पंजाब एण्ड हरियाणा के मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ, एडवोकेट व एस0बी0एम0 ग्रुप के डायरेक्टर श्री मदन गोयल ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी। वशिष्ठ ने कहा कि इससे पहले भी नगर निगम के चुनावों में 6 अधिवक्ता चुनावो में जीत दर्ज करा चुके है और सदन में बतौर पार्षद कार्य कर रहे है और अब बिजेन्द्र शर्मा के पार्षद बन जाने पर सदन में पार्षद अधिवक्ताओ की संख्या बढकर लगभग 7 हो गई है जिससे पार्षद अधिवक्ता जिले में अपने अन्य अधिवक्तागण साथियो की निगम सम्बन्धि परेशानियो को सदन में निवारण कराने का काम करेगें। वशिष्ठ ने कहा कि अधिवक्ताओ को समाजिक हित के अधिक से अधिक कार्य करने चाहिए। वशिष्ठ ने भारत सरकार में मन्त्री, कृष्ण पाल गुर्जर का अभार वक्त किया है कि उन्होंने अधिवक्ता को मनोनित पार्षद नियुक्त कराया है इस मौके पर पंडित महेन्द्र शर्मा, युवा नेता देवराज चौहान, मिठ्ठू गोयल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here