एडवोकेट राजेश तेवतिया ने मोजिस सरदारी के बीच किया आजाद उम्मीदवार नामांकन दाखिल

0
1327
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Oct 2019 : आज पृथला क्षेत्रवासियों की एडवोकेट राजेश तेवतिया के सीकरी कार्यालय पर एक पंचायत हुई जिसमें समस्त मोजिस सरदारी व युवाओं के समर्थन व आशीर्वाद से हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में एडवोकेट राजेश तेवतिया ने आजाद उम्मीदवार के रूप में पृथला विधानसभा 85 से नामांकन पत्र दाखिल किया इसमें मुख्य रूप से गुलजारी जैलदार, इंद्राज सिंह तेवतिया, जीता सरपंच, इंद्रेश ठेकेदार, जसवंत पवार, धीरुभाई भगत सिंह अजीत शर्मा, विशाल, अजय डागर, सुनील सैनी और परमिता चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here