पाकिस्तान पर हवाई-हमलों को लेकर अधिवक्ताओं ने भारत माता के नारे लगा

0
1217
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 26 Feb 2019 : पाकिस्तान अधिग्रहित कश्मीर पर भारत के हवाई हमले को लेकर सैक्टर-12, फरीदाबाद में अधिवक्ताओं ने आज भारत माता के नारे लगाये और विक्ट्री बना कर खुशी जाहीर की और पाकिस्तान पर हवाई हमलो की केन्द्र सरकार की सहराना की आज सुबह 3:30 बजे भारत के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में एल.ओ.सी को पार करते हुए अन्दर जाकार काफी ताताद में बारूद व बंकरों को नष्ट कर दिया और अनुमान के अनुसार अब तक लगभग 300 आतंकवादी मारे जाने की सम्भावना है इससे पहले पाकिस्तान ने हमारे 42 सैनिकों को आतंकवादी हमला करा कर शहीद कर दिये आज केन्द्र सरकार ने इसका बदला ले लिया है हर भारतवासी आज केन्द्र सरकार के इस कदम की सरहाना कर रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ, चैयरमेंन कंवर दलपत सिंह, भारत भूषण चन्दीला, राजेश बैंसला, जीत सिंह भाटी, प्रमोद भारद्वाज, जीत भाटी, सूरज चन्दीला राजेश तेवतिया, प्रेम चन्द भारद्वाज, ललित, देवेन्द्र खर्ब, रघुवेश सिंघल, विजय यादव, कुलदीप जोशी, धीरज अधाना, सतपाल नागर, कमल भाटी, पवन कौशिक, नरेश आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here