आखिर कैसे हुई बड़ी चूक, पुरुष की जगह दे दिया महिला का शव

0
813
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 July 2020 : फरीदाबाद के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल की लापरवाही से शव बदलने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, पल्ला निवासी 46 वर्षीय राजकिशोर की बीमारी के चलते रविवार सुबह निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने शव स्वजनों के हवाले कर दिया। राजकिशोर के बेटे रोहित का कहना है कि अस्पताल में राजकिशोर के अंतिम दर्शन करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना का हवाला देते हुए शव को दिखाने से मना कर दिया था। अस्पताल प्रबंधन ने पुरुष की जगह महिला का शव परिजनों को सौंप दिया। जब स्वजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर गए और श्मशान घाट में उन्होंने चेहरा देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। पुरुष की जगह महिला का शव था। उन्होंने हंगामा कर दिया। शव बदले जाने की खबर मिलते ही अस्पताल में भी अफरा तफरी मच गई। उन्होंने एंबुलेंस से तुरंत युवक का शव भेजा और महिला के शव को वापस करने के लिए कहा। लेकिन अस्पताल प्रशासन की इस बड़ी गलती से गुस्साए परिजनों ने महिला का शव देने से इंकार कर दिया। परिवार वालों ने इस सारे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने श्मशान घाट में पहुंचकर सारे मामले को सुना तो अस्पताल कर्मचारियों को जमकर हडक़ाया। खबर लिखे जाने तक इस सारे मामले की जांच जहां अस्पताल प्रशासन द्वारा की जा रही है, वहीं पुलिस भी मामले की तह तक जाने की कार्रवाई में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here