करनाल की जनता के बाद अब फरीदाबाद की जनता को छलना चाहते है मुख्यमंत्री : जगजीत कौर

0
2387
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटट्र द्वारा गत शनिवार को बडखल विधानसभा में किए रोड़ शो को लेकर इनेलो महिला जिलाध्यक्ष कु0 जगजीत पन्नू ने कहा कि मनोहलाल खटट्र को करनाल की जनता ने नकार दिया है अब उन्होनें फरीदाबाद की तरफ  रूख कर लिया है। उन्होनें कहा कि में मुख्यमंत्री से यह पूछना चाहती हुं की उन्होनें अपने कार्यकाल में वैसे तो पूरे प्रदेश में कुछ नहीं किया साथ ही साथ उन्होनें अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल की जनता को भी कुछ नहीं दिया। उन्होनें कहा कि करनाल की जनता को छलने के बाद अब फरीदाबाद की जनता को छलना चाहते है मुख्यमंत्री। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री को करनाल को छोडक़र यहां आकर रोड़ शो करना पड़े इससे यह साबित होता है कि यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि जिन सडक़ों का बनाने के लिए लोगों को धरना प्रर्दशन करना पड़ा वो सडक़े तो आज तक नहीं बनी लेकिन सीएम के रोड़ शो को लेकर ठीक ठाक सडक़ों को एक ही रात में  बना दिया जाता है इससे यह साबित होता है कि इस सरकार को जनता की नहीं ब्लकि अपनी सरकार की चिंता है। उन्होनें कहा कि इनेलो का प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर जाकर इनकी इस कुटिल चाल के बारे में लोगों को बताएगा और साथ ही साथ यह भी बताएगा कि इनके बहकावे में मत आना क्योकि यह लोग बाते तो अच्छे दिनों की करते है लेकिन सत्ता आने के बाद सिर्फ अपने लिए ही अच्छे दिन लाते है। जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि फरीदाबाद की जनता समझदार और शिक्षित है और आने वाले चुनाव में एक एक वोट रूपी ताकत से इन्हें सत्ता से बेदखल करके इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here