Faridabad News, 05 Aug 2019 : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए के प्रावधान हटाए जाने की घोषणा के बाद फरीदाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे ऐतिहासिक फैसला करार दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां ढोल नगाड़ों के साथ नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया वहीं लोगों को लड्डू बांटे। इसी कड़ी में लेबर फेड के पूर्व चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने अपने मच्छगर स्थित कार्यालय पर लड्डू बांटे और मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले को देशहित में करार दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ ‘भाजपा पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस क्रांति की शुरुआत की है, उसकी आज पूरा देश प्रशंसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वायदा देश की जनता से किया था, आज उस वायदे को पूरा करते हुए सरकार ने यह कड़ा निर्णय लिया है। तेवतिया ने नरेंद्र मोदी ने अपने 56 इंच के सीने की ताकत को आज दिखा दिया और जो वायदा उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद किया था, उस वायदे को पूरा किया। आज पूरे देश की 130 करोड़ जनता मोदी सरकार के इस फैसले से उत्साहित है। उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद देश पर सबसे ज्यादा शासन करने वाली कांग्रेस ने आज तक इस मुद्दे को केवल राजनीति के लिए भुनाया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने आज यह कदम उठाकर विपक्षियों की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश की इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा और मोदी सरकार इस निर्णय के लिए ताउम्र याद रखी जाएगी। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश भाटी, सुरेंद्र हुड्डा, संदीप शर्मा पन्हेडा, भूपेश रावत, प्रताप अत्री, बंटी धनखड़, मनोज तेवतिया, संजय धनखड़, ओमबीर मलिक, विकास रावत, विरेंद्र पाल, मंगल सिंह अटेली सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।