‘अग्निपथ’ युवाओं को सशस्त्र सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका देने वाली योजना: गोपाल शर्मा

0
567
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद 18 जून । अग्निपथ योजना युवाओं को सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका देने वाली एक शानदार योजना है। इस योजना के तहत युवाओं को सेना के तीनों अंगों में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। ये सैनिक ‘अग्निवीर’ कहलाएंगे। अग्निपथ योजना को लेकर विरोधियों द्वारा कई तरह की भ्रांतियां फैलाकर युवाओं को भड़काया जा रहा है। सावधान रहें, सतर्क रहें और अफवाहों से बचें। भाजपा जिला फरीदाबाद  के नवनिर्मित  कार्यालय अटल कमल  पर भाजपा जिला फरीदाबाद की संगठनात्मक बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने यह कहा। जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि 21 जून योग दिवस पर फरीदाबाद में 100 जगह योग शिविर आयोजित किये जायेंगे । योग दिवस कार्यक्रमों के लिए जिला उपाध्यक्ष  बिजेन्द्र नेहरा को जिला संयोजक और जिला सचिव रविन्द्र त्यागी को सह संयोजक  नियुक्त किया गया । बिजेन्द्र नेहरा ने योग दिवस पर फरीदाबाद के सभी मंडलों में 5-5 योग शिविर आयोजित हों इसके लिए पूरी कार्य योजना जिला पदाधिकारियों और मंडल प्रभारियों के सामने रखी । बैठक में उन्होंने  मंडल में मंडल संयोजक, मंडल  सह संयोजक और हर मंडल में पांच कार्यक्रमों के लिए 5-5 कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किये गए । योग शिविरों को प्रभावी तरीके से आयोजित करने के लिए मंडल स्तर पर योग प्रशिक्षकों की सूचि दी गई। योग शिविरों की व्यवस्था देखने के लिए मंडलों में 140 कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने  त्रिदेव का सत्यापन, बूथ समिति के गठन, संगठन विस्तार, संगठन की कार्य पद्धति आदि संगठनात्मक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की । गोपाल शर्मा ने ने कहा कि गत आठ वर्षों में मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विकास के सभी आयामों पर अपनी कार्यशैली की अमिट छाप छोड़ी है। स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा, सड़क से लेकर रोजगार जैसे क्षेत्रों में प्रामाणिक और अतुलनीय कार्य किया है।  जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां मोदी सरकार ने ‘भूतो न भविष्यति’ के संकल्प के साथ स्पर्श न किया हो। हाल ही में घोषित ‘अग्निपथ योजना’ इसका एक अनुपम उदाहरण है। इस योजना के तहत भर्ती किये गए सैनिक ‘अग्निवीर’ कहलाएंगे। पहले वर्ष में कुल सशस्त्र बलों के केवल 3% अग्निवीर होंगे, 25% अग्निवीरों को कड़ी जांच के बाद ही सेना में लिया जाएगा। सरकार ने साफ कहा है कि रेजिमेंट व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं होगा। युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा का सुनहरी मौका मिलेगा और इच्छुक युवाओं को पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने कहा है कि इन्हें सीएपीएफ और असम राइफल्स में प्राथमिकता मिलेगी। गोपाल शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना से युवाओं के हाथ में एकमुश्त राशि, व्यापार के इच्छुक युवाओं को वितीय पैकेज और बैंक ऋण की सुविधा, कई निजी कंपनियों में  रोजगार में प्राथमिकता, आदि अनेक फायदे हैं । देश के युवा इस  योजना से बेहद खुश हैं, चूंकि विपक्ष के पास इसके सिवा करने को कुछ और नहीं है, इसलिए वह योजना का क्रियान्वयन शुरू होने से पहले ही इस पर विवाद उत्पन्न कर रहा है ।

बैठक में जिला महामंत्री आर एन सिंह, किसान मोर्चा प्रभारी वजीर सिंह डागर, जिला उपाध्यक्ष मान सिंह, लखमी चंद भारद्वाज, पंकज रामपाल, संजीव भाटी, जिला सचिव हरेन्द्र भडाना, मुकेश अग्रवाल, पुनीता झा, जिला मिडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक अमित मिश्रा, कार्यालय सचिव सचिन गुप्ता, सोशल  मीडिया सह संयोजक प्रिया सहगल, सचेत जैन, मोर्चों के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह, राज बाला सरधाना , पंकज सिंगला, लाजर रंजीत सेन, मंडल प्रभारी प्रवीण चौधरी, नरेन्द्र जैन और भाजपा  कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here