Faridabad News, 17 April 2019 : अजीत फाऊडेशन (रजि) द्वारा ने पुस्तको को पढऩे वाले इच्छुक लोगों के लिए बुक बैंक का शुभारभ 2 एन 12 बीपी, बी पी शनिदेव मंदिर एनआईटी फरीदाबाद में किया । इस उदघाटन अवसर पर एडवोकेट हर्ष मक्कड ने बताया कि वह पिछले लगभग 12 वर्षो से बुक बैक चला रहे है उन्होंने कहा कि वह अभी तक लगभग 4००० बुकों को एकत्रित कर चुके है। उन्होंने कहा कि हमारा उददेश्य यही है कि हमारे बुक बैंक में वह सभी बुक हो जो कि लोगों की जरूरत की हो और उसे लोग जरूरत के हिसाब से ले सके और उसका लाभ उठा सके।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरविन्द्र अरोडा, सी ए कैलाश गुप्ता, अधिवक्ता के के मिश्रा, राजन अग्रवाल, विजय मक्कड, विनोद अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, एस के राजपल, विरेन्द्र ग्रोवर, रसंजय माटा, दीपक खंडूजा, श्रीमती उर्वशी सपरा, श्रीमती राखी मक्कड, ए के चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित जिन्होंने इस कार्य की प्रशंसा की और मुबारक बाद दी।
उन्होंने बताया कि इस बुक बैंक में वह सभी किताबे मिलेगी जिससे आप बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते है। सभी किताबे निशुल्क दी जायेगी।