February 21, 2025

अकबरूद्दीन ओबेसी से मिलने पहुचे फरीदाबाद के समाज सेवी मोहम्मद असरफ शाह

0
55
Spread the love

Faridabad News : मोहम्मद असदउद्दीन ओबेसी के भाई अकबरूद्दीन ओबेसी से मिलने पहुचे फरीदाबाद के समाज सेवी मोहम्मद असरफ शाह, अकबरूद्दीन ओबेसी ने हैदराबाद दारूसलम मे मोहम्मद असरफ शाह से कहा कि हरियाणा मे ए आई एम आईएम पार्टी को जमीनी रूप देकर हरियाणा की जनता पर हो रहे अत्याचारो से निजात दिलायेंगे । बहुत सी पार्टी आयी और गई लेकिन जनता को सभी ने सताया कभी आरक्षण के नाम पर जलाया तो जाति वाद ,गऊ रक्षा के नाम पर एक धर्म के लोगो को दूसरे धर्म के लागो से लडाया हमेसा कमजोर ,मजदूर वर्ग को दवाया सताया गया है। उन्होने असरफ की पीठ ठोकते हुए कहा कि हम सब मिलकर भ्रष्ठ सरकारो का सामना कर हरियाण को अमन और विकास की राह पर लायेंगे।

मोहम्मद असरफ शाह एव सहयोगी कार्य कर्ता मोहम्मद तनवीर आलम ,मो नजीर खान ,मो इफरान ,मिथलेश कुमार ,राजेश ठाकुर ,शमसुद़दीन, धीरज पंडित , चमन लाल ,बबलू आदि।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *