अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने मनाई मकर संक्रांति

0
1435
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रविवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा द्वारा सेक्टर १२ कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षतया सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंदर शर्मा बबली ने की । कार्यक्रम में सभा के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंदर शर्मा बबली ने मकर संक्रांति के महत्व को बताते हुए कहा की यह पर्व सूर्य के माघ मास में मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता हे इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। इस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर सूर्य को जल देने के पश्चात तिल गुड़ का दान करना चाहिए। मकर संक्रांति के दिन दान देने से सारे कष्ट दूर हो जाते है। इस पर्व पर खिचड़ी का भी दान किया जाता है। सभा के द्वारा जरूरतमंदों को खिचड़ी और गर्म शॉल भेंट की गई।इस मौके पर पंडित कैलाश शर्मा मैनेजर, पंडित मोहित सदपुरा, पंडित बनेश शर्मा आगरा, पंडित ललित बघौला, पंडित नरेंद्र बंचारी, पंडित ललित पाराशर उत्तर प्रदेश, पंडित कृष्णकांत शर्मा, पंडित बंटी साहूपुरा, रमन भारद्वाज, पंडित कृष्ण पाराशर, पंडित लक्ष्मण भारद्वाज, पंडित तेजपाल खेड़ी कला, पंडित कैलाश पाराशर एवम समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here