February 22, 2025

परीक्षा पे चर्चा से सभी बच्चे अनुप्रेरित और मोटिवेट हुए

0
103
Spread the love

Faridabad News, 20 Jan 2020 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी नंबर तीन फरीदाबाद में छात्राओं को सुनवाया एवम् दिखाया गया। इस कार्यक्रम ने विद्यालय की सभी छात्राओं विशेषकर बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाली छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई। विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के बारे में बताया कि विद्यालय में इस की तैयारी प्रोजेक्टर के माध्यम से शनिवार से ही कर की थी ताकि इस चर्चा का सभी बच्चे लाइव प्रसारण देख कर लाभान्वित हो सके। आज ग्यारह बजे से पहले ही बच्चों को हाल में बैठा दिया गया था, प्रसारण में को बच्चे प्रधानमन्त्री जी से प्रश्न पूछ रहे थे उन में से मुख्य प्रश्न मूड खराब होने और तनाव होने पर क्या करें। कुछ बच्चों का सवाल था कि को करिकुलर गतिविधियों और नियमित पठन पाठन में किस प्रकार पढ़ाई को महत्व दें या किस प्रकार संतुलन स्थापित किया जाए, और एक प्रश्न यह पूछा गया कि किस प्रकार हम पढ़ाई को टालते रहते हैं कि मम्मी आज मै थक गया या थक गई कल पढूंगा, और इस प्रकार हम पढ़ाई को किसी न वजह या बहाने से टालते रहते हैं। प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बच्चों को कहा कि यहां बैठे बच्चों में किसे को करिकुलर गतिविधियां पढ़ाई में बाधा लगती है, किस बच्चे को ऐसी गतिविधियों में भाग लेना अच्छा नहीं लगता। जब एक बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा कि जब बिल गेट्स जैसी शख्सियत पढ़ाई में इतना होनहार न होने पर इतने सफल और चर्चित हो सकते है तो यदि मै भी पढ़ाई में अच्छा नहीं हूं तो मै भी क्या इसी तरह कोई मंजिल प्राप्त कर सकता हूं, प्रधानमन्त्री जी ने कहा कि अपने मन और मस्तिष्क को सकारत्मक रखो और जो आप का दिल चाहे और आप उस में तल्लीनता से जुट जाओ। इस अवसर पर प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने और स्टाफ सदस्यों ने भी बच्चों को नियमित विद्यालय में आने और अपनी समय सारिणी बना कर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाए के लिए प्राचार्य ने समस्त स्टाफ और खुशी प्रोजेक्ट हैड रिचा मैडम का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *