दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवा लें सभी नागरिक : डीसी विक्रम सिंह

0
400
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 11 दिसंबर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला जिला में आधार कार्ड को अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला फरीदाबाद में जिन लोगों के आधार कार्ड बने हुए 10 साल से अधिक का समय हो गया है, वे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय के बाद आधार कार्ड का अपडेट होना अनिवार्य हो जाएगा। इसलिए जिला फरीदाबाद में  जिन लोगों के आधार कार्ड दस साल  पुराने हैं, वे अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर को दस्तावेज साथ ले जाकर अपडेट करवा लें।

सचिवालय के कमरा नंबर 11, बड़खल और बल्लभगढ़ एसडीएम कार्यालयों में भी आधार कार्ड को अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि सभी नागरिक आधार कार्ड को अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंक करवा लें। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन विभाग का पुनरीक्षण अभियान अब पूरा हो गया है। इसलिए ऑनलाइन एनएसवीपी, गरूडा, वीएचए, वी-पोर्टल से भी आधार कार्ड को मतदाता  पहचान पत्र से जोड़ा जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here