सभी दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न अंग है: अतुल कुमार

0
1401
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सभी दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न अंग है। अतः सभी गैर सरकारी संगठनों, साधन सम्पन्न लोगों व समाज सेवियों को चाहिए कि रैडक्रास सोसायटी को सहयोग करते हुये दिव्यांगों की सेवाओं के लिए आगे आए।

यह विचार उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सेासायटी के अध्यक्ष अतुल कुमार ने आज विष्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के संयुक्त प्रयास से स्थानीय सैक्टर 14 स्थित रैडक्रास द्वारा संचालित नषा मुक्ति केन्द्र के प्रांगण में एडिप योजना के अन्तर्गत आयोजित दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये प्रकट किये। उन्होने विभिन्न प्रकार के कुल 183 उपकरण के साथ साथ 13 लाख के लोन हरियाणा पिछडा एवं कल्याण निगम की ओर से दिव्यांगजनोे का वितरित किये।

श्री अुतल कुमार ने कहा कि दिव्यांगो की सेवा करना स्वस्थ समाज का परिचायक है। आम व्यक्ति उनके प्रति सहानुभूति की बजाय एम्पेथी(यानि मै ऐसा होता) की भावना रख कर सहयोग करे। उन्होने कहा कि वे स्वयं जरुरतमंद, दिव्यांग व निर्धन लोगों के कल्याण के उददेष्य से प्रषासनिक सेवा मे आये और गम्भीर बिमारी एवं आंतरिक अंग विहीनता वालों को भी दिव्यांगता की श्रेणी में लाने हेतु सरकार से प्रयासरत है। उन्होने कहा कि डायलिसिस की सेवा भी निर्धन मरीजों को निःषुल्क करवाने की आवष्यकता है। पैसे से इंसान के जीवन का अधिक महत्व है। अतः पैसे के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान नही जानी चाहिये। उन्हाने समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों मं भाग लेने वाले प्रत्येक दिव्यांग बच्चे को 1001 रुपये की राषि रैडक्रास सोसायटी की ओर से देने की धोषणा की।

फरीदाबाद के उपमंडल अधिकारी (ना) प्रताप सिहं तथा अधिवक्ता रंजना शर्मा ने अपने विचार रखते हुये उपायुक्त का स्वागत किया। जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी बी कथूरिया ने उपायुक्त का स्वागत व्यक्त करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत की। दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपायुक्त का स्वागत किया।

समारोह में उपमंडल अधिकारी बल्लबगढ़ अमरदीप जैन, उप सिविल सर्जन डा रमेष चन्द्र, जिला उघोग केन्द्र के सयुक्त निदेषक अनिल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषीला, प्रबंधक पुरन सिहं के अतिरिक्त अधिवक्ता एवं रैडक्रास आजीवन सदस्य प्रकाषवीर नागर, प्रवीण चौधरी, मनीष राघव, समाज सेवी आर पर हंस, रैडक्रास कार्यकारिणी समिति की सदस्या सुषमा गुप्ता, रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के आजीवन सदस्य मनोहर पुन्याणी, डा एम पी सिहं, बिरेन्द्र गौड, दर्शन भाटिया, सुनीता केन, मोनिका मलिक, विजयावैंती के साथ साथ रैडक्रास के कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण, जिला प्रषिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक, सहायक पुरुषौत्तम सैनी, जयपाल सिहं, डा. राकेष कुमार, प्रौजेक्ट निदेषक जगत सिहं तेवतिया एवं जितिन शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here