अबकी ईद सबकी ईद, घर रहे सुरक्षित रहे, लॉकडाउन का पालन करे : इकबाल कुरैशी

0
1392
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 May 2020 : फरीदाबाद के मुस्लिम युवा नेता व हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव इकबाल कुरैशी ने सभी मुस्लिम भाईयों से गुजारिश की है कि घर मे परिवार के साथ सादगी से ईद मनाये और ना अपने घर किसी भी भाई को बुलाये ना किसी भाई के घर जाये क्योंकि आज देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। उन्होनें कहा कि हम सभी मिलकर अल्लाह पाक से दुआ करे की सकंट की घङी को खत्म करे, हम उस दिन बङे धूमधाम व खुशी के साथ त्यौहार मनायेंगे जिस दिन इस महामारी का अंत होगा,असली खुशी उसी दिन होगी, हम सभी देशवासियों को और हर नागरिक उस दिन खुशी मनायेगा। इकबाल कुरैशी ने इस बार सभी मुस्लिम भाईयों से ईद पर शापिंग ना करने की अपील की और जरूरतमंद लोगों की मदद करने को कहा। उन्होनें कहा कि हमने यह फैसला लिया है इस ईद पर हम कोई खरीदारी नही करेंगे और उसी खरीदारी के पैसे से एक परिवार को एक माह का राशन देंगे, किसी का कोई काम शुरू कराने मे मदद करेंगे,जरूरतमंद साथियों को जरूरत की चीजें दिलाने मे मदद करेंगे क्योंकि ईद कपङो का त्यौहार नही है यह अपनो का त्यौहार है। इकबाल कुरैशी ने कहा कि ईद की नमाज़ अपने घर मे ही पङे और कानून का पालन करते हुए सोशल ङिसटेनसींग का भी ध्यान रखें। उन्होनें कहा कि अबकी ईद सबकी ईद, घर रहे सुरक्षित रहे, लॉकङाऊन का पालन करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here