Faridabad News, 13 Feb 2019 : हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला कमेटी फरीदाबाद टाउन पार्क में लगने वाले फूलों के मेले का बहिष्कार करेगा। यह जानकारी यूनियन के सर्कल प्रधान खुर्शीद अहमद और सर्कल सचिव धर्मवीर वैष्णव ने यहां से जारी एक बयान में दी। उन्होंने बताया एक तरफ विभाग में बजट नहीं होने का नाम लेकर कर्मचारियों के वेतन और भत्तों के लिए धनराशि से नहीं होने का बहाना बनाया जाता है दूसरी तरफ पुष्प मेले के नाम पर करोड़ों पानी की तरह बहाया जा रहा है। यहां पर स्टाल लगाने में कर्मचारियों को पुरस्कृत करने में तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम और खाने-पीने के इंतजाम में जो धनराशि खर्च होती है उसके बोगस बिल बनाए जाते हैं जिससे विभाग को काफी आर्थिक नुकसान होता है एक तरफ अनाउंसमेंट की राशि को लेकर के किसान आंदोलन के रास्ते पर हैं। दूसरी तरफ हुडा विभाग गैर जरूरी कार्यों पर करोड़ों रुपया अनावश्यक रूप से खर्च कर देता है। इस लिए आगामी 24 फरवरी को होने वाले पुष्प मेले का यूनियन डट कर विरोध करेगी। इसकी सूचना विभाग के सभी आला अधिकारियों तथा चीफ एडमिनिस्ट्रेटर पंचकूला को भी दे दी गई है।