Faridabad News, 26 Nov 2018 : अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद तथा फरीदाबाद की ज्यूडिशरी द्वारा संविधान दिवस समारोह सैक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति आईपी वशिष्ठ पूर्व न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा व इलाहबाद उच्च न्यायालय व पूर्व लोकायुक्त हरियाणा थे। जबकि मु य वक्ता के रूप में एसपी सिंह चौहान अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रेम कुमार मित्तल एडवोकेट, जीत सिंह भाटी सचिव व देवेंद्र सिंह खर्ब कोषाध्यक्ष ने की। इस मौके पर दीपक गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश भी मौजूद रहे। प्रधान प्रेम कुमार मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर लगभग 45 न्यायाधीशों ने हिस्सा लिया। प्रेम कुमार मित्तल ने बताया कि हमारा संविधान 26 नवंबर 1949 को तैयार हुआ था। इस उपलक्ष्य में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह मनाता है। इस मौके पर संबोधित करते हुए मु य वक्ता एसपी चौहान ने कहा कि संविधान बनाते समय संविधान कमेटी में हमारे वेदों व उपनिषदों का भी ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि मु य संविधान में कई कोटैशनों में श्रीराम कृष्ण आदि के फोटो लगे हुए हैं। उन्होंने इन पर प्रकाश डाला। दीपक गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि संविधान के कारण ही सरकारें और देश चलता है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं व ज्सयूडिशरी को ईमानदारी से संविधान के अनुसार कार्य करना चाहिए। वहीं मुख्य अतिथि आईपी वशिष्ठ ने कहा कि संविधान के कारण ही गरीब से गरीब व्यक्ति भी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर बैठ सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने संविधान का स मान करना चाहिए। इस मौके पर फरीदाबाद के सभी कोर्टों के न्यायाधीश व पूर्व न्यायाधीश मौजूद रहे।