Faridabad News, 16 Dec 2018 : सन् 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान को शिकस्त देने में अहम योगदान देने वाले देश के वीर शहीदों को अखिल भारतीय ब्राह्यण सभा ने याद किया और सैक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में जाकर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ब्राह्यण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0 सुरेन्द्र शर्मा बबली ने वीर शहीदों की गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं और अपने विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी का जो राग अलाप रहे हैं, वो सब सीमा पर लड़ रहे इन वीर सपूतों के ही कारण है। इसलिए हमें कभी भी इनके नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। आजकल कुछ लोग ऐसी घृणित राजनीति करने से भी बाज नहीं आते और भारत माता के इन वीर शहीदों के लिए अपमानजनक टिप्पणी कर देते हैं। ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है और देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया जाना चाहिए। पं0 सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि हमें वीर शहीदों की हौसलाफजाई करनी चाहिए जो अपने प्राणों को गंवाकर हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं। इस मौके पर ललित पाराशर, मोहित शर्मा, देवराज, कृष्णकांत व संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए।