Faridabad News, 27 Sep 2018 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर-12 स्थित कार्यालय पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए और उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने इस मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हांने जो देश के लिए कुर्बानी दी है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके बलिदान और त्याग के बलबूते ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्हांने कहा कि जिस उम्र में आजकल युवा अपना कैरियर व पढ़ाई करते हैं, इतनी उम्र में तो उन्हांने हंसते-हंसते फांसी को गले से लगा लिया था। वो पूरे भारतवर्ष के लिए महान विभुति थे और सदा-सदा हमारी आवाज बनकर हमारे दिलों में धड़कते रहेंगे। इस अवसर पर पं. एल आर शर्मा, मोहित, देवराज, तेजपाल, प्रेमचंद, रामदत्त, मनीष, अतुल, दयानंद, महेश आदि ने शहीद-ए-आजम को श्रद्धासुमन अर्पित किए।