अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने बांटे लड्डू

0
1691
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 05 Jan 2019 : सैक्टर 12 स्थित कार्यालय पर पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में से एक द्वीप का नाम शहीद नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर रखने पर माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया व लड्डू बांटकर जश्न मनाया उन्होंने कहा कि सरकार ने फरीदाबाद मे शाहपुर मे शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम व सैक्टर 2 शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मारक व चौक तथा पं दीनदयाल उपाध्याय टाउन पार्क भगवान परशुराम सेतु, परशुराम भवन माननीय श्री विपुल गोयल उद्योग मंत्री श्री अनिल विज खेल मंत्री पं मूलचंद शर्मा विधायक बल्लभगढ़ पं टेकचंद शर्मा, विधायक पृथला व विनोद चौधरी, चेयरमैन बधाई के पात्र है। इस अवसर पर पं ललित पाराशर, पं मोहित शर्मा, पं शिवकुमार, पं राजकुमार, पं वेदप्रकाश, पं देवराज, पं योगेश, पं ओ पी शास्त्री, पं कृष्ण कान्त, सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here