Faridabad News, 29 March 2019 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने भारत मां के महान सपूत मंगल पाण्डे को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। 29 मार्च 1857 से आजादी की लड़ाई की प्रथम शुरूआत करने वाले परम वीर यौद्धा पं. मंगल पाण्डे को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने याद किया और सैक्टर-12 स्थित कार्यालय पर उनकी प्रतिमा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया। इस मौके पर पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने शहीद मंडल पाण्डे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए न्यौछावर कर दिया। आज ही के दिन उन्होंने अपनी आजादी की लड़ाई की बिगुल अंग्रेजों के खिलाफ फूका था। उनकी वीरता और शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महान शहीद मंगल पाण्डे सदैव हमारे दिलों में रहेंगे। इस मौके पर पं. मोहित शर्मा, नमन वशिष्ठ, देवराज, सुशांत, कैलाश दादा, राजू दादा, कृष्ण, संजय आदि ने वीर योद्धा मंगल पाण्डे को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।