Faridabad News, 26 July 2021 : कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज अखिल भारतीय ब्राहण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बबली ने आज सेक्टर-12 स्थित अपने कार्यालय पर एक पौधा शहीद के नाम से लगाया। इस मौके पर सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि कारगिल विजय दिवस वो दिन जब भारत की सेना ने पाकिस्तान को खदेड़ भगाया, और टाईगर हिल पर तिरंगा लहराया। उन्होनें कहा कि 1999 में कारगिल-द्रास सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्रों को वापस लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन विजय शुरू किया गया था। कारगिल युद्ध में सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान को याद करने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि इस युद्व में भारत के 527 सैनिक शहीद हुए। उन्होनें कहा कि वीर सैनिकों की याद में ही आज हमने एक पौधा शहीद के नाम लगाया है जो हमेशा देश पर मर मिटने वाले सैनिकों की याद दिलाता रहेगा और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करता रहेगा। इस अवसर पं चिम्मनलाल, पं संजय शर्मा,पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं चन्द्रशेखर, पं रामजीलाल, पं रामानुज, पं योगेश, पं आशीष, पं रवि, पं नवीन सहित अन्य उपस्थित रहे।