अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शहीद मंगल पाण्डे को याद किया

0
1117
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने वीरवार को शहीद मंगल पाण्डे की जयंती सैक्टर-12 स्थित कार्यालय पर धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि मंगल पाण्डेय एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के सिपाही थे। तत्कालीन अंगरेजी शासन ने उन्हें बागी करार दिया जबकि आम हिंदुस्तानी उन्हें आजादी की लड़ाई के नायक के रूप में सम्मान देता है। भारत के स्वाधीनता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर भारत सरकार द्वारा उनके सम्मान में सन् 1984 में एक डाक टिकट जारी किया गया। उन्होंने कहा कि शहीद मंगल पाण्डे आज भी हमारे दिलों में बसते हैं और सदैव उनको याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के महासचिव बी डी कौशिक, देवराज, गौरव, मूलचंद, मुकेश पाण्डे, मोहित, जितेन्द्र, नवीन, कौशल, कृष्ण, राजीव, मोन्टू, संजीव कुशवाहा, राकेश एवं हन्नी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here