February 21, 2025

अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर को नमन किया

0
209
Spread the love

Faridabad News, 14 April 2020 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने बुधवार को अपने निवास पर डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई। इस मौके पर उन्होंने डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि उन्होंने जो संवैधानिक व्यवस्था कायम की है, आज भी हम उसका पालन कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे संविधान की रचना की जो विश्व का महानतम एवं सबसे मजबूत संविधान है। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में न केवल शासन चलाने की व्यवस्था की बल्कि दलितों, पिछड़ों, मजदूरों, आदिवासियों व महिलाओं को भी बराबरी का दर्जा दिलवाया तथा सभी धर्मों को समान रूप से सम्मान देने की भी व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि आज जब देश और दुनिया कोविड-19 वायरस से उत्पन्न हुई वैश्विक महामारी से जूझ रही है, तो ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि घर पर रहकर ही उन्हें नमन करें। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोशित 19 दिन के दूसरे लॉकडाउन का स्वागत किया और इसे देश हित में बताया। उन्होंने कहा कि हम सबको इसका पालन करना चाहिए, जहां हमने 21 दिन कठिनाई एवं संयम के साथ गुजारे हैं, कुछ और दिन उसको कायम रखने की जरूरत है। इस अवसर पर पं. ललित पाराशर, मोहित एवं हरीश पाराशर एडवोकेट आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *