Faridabad News, 15 Nov 2019 : डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 12 से 15 नवंबर तक चली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप संपन्न हुई। इस चैंपियनशिप में देशभर के 150 विश्वविद्यालयों के 1500 निशानेबाजों ने 22 विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। समारोह की शुरुआत मानव रचना छात्रों द्वारा एक सुंदर सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन से हुई।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा यह पहली बार है जब AIU ने इस प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता की मेजबानी और आयोजन के लिए निजी विश्वविद्यालय (MRIIRS) को चुना है। विश्वविद्यालय के छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय अनुभूति देने के लिए पहली बार एक अंतर्राष्ट्रीय मानक रेंज में इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्यों के साथ चैम्पियनशिप आयोजित की गई है।
पीटर विल्सन ने निशानेबाजों को बधाई दी। उन्होंने कहा, कड़ी मेहनत ही सफलता का एकमात्र मार्ग है। इस दौरान उन्होंने एमआरआईआईआरएस में चैम्पियनशिप और ओलंपिक स्तर की शूटिंग रेंज के दौरान निशानेबाजों को प्रदान की गई सुविधाओं की भी सराहना भी की। ओवरआल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ द्वारा किया गया था।
प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में पूर्व सासंद श्रीमति पुतुल कुमारी, डॉ. अमित भल्ला, वीपी, एमआरईआई, डॉ. संजय श्रीवास्वतव, एमडी एवं वीसी मानव रचना, पीटर विल्सन, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट- डबल ट्रैप (2012); श्री राजीव भाटिया, सचिव, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (NRAI); बलजीत सिंह सेठी, पूर्व महासचिव, एनआरएआई; दीपक मणि, एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) – ऑब्ज़र्वर; रोंजन सोढ़ी, अर्जुन अवार्डी और राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डी मौजूद रहे।