February 22, 2025

‘ऑल इण्डिया वन मिनट डांस चैलेज’ बेस्ट वीडियो में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया

0
Diksha Bhati
Spread the love

Faridabad News, 29 April 2019 : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर उमेश भाटी की सुपुत्री ने फाईनल टैक डांस कम्पीटीशन द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया वन मिनट डांस चैलेज बेस्ट वीडियो में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिस पर फरीदाबाद के लोगों ने दीक्षा भाटी को मुबारकबाद दी वही दीक्षा भाटी के परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी दादी विमलेश भाटी ने कहा कि बेटियों किसी से कम नहीं है और यह दीक्षा ने करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि दीक्षा बचपन से ही होनहार एवं अपने कार्य के प्रति पूरी तरह से लगन व मेहनत करती थी हमें बचपन से ही पता चल गया था कि अवश्य ही दीक्षा परिवार का नाम रोशन करेगी और उसने ऐसा ही किया। दीक्षा की माता श्रीमती कल्पना भाटी ने कहा कि दीक्षा को बचपन से ही डांस का शौक था जिसपर हमारे परिवार ने उसको पूरा स्पोर्ट किया और आज उसने हमारे द्वारा दिये गये स्पोर्ट की वजह से ही इस मुकाम को हासिल करने का हौसला दिखाया।

दीक्षा के पिता कुंवर उमेश भाटी ने बताया कि बेटा और बेटी एक बराबार है जो बेटा कर सकता है वह बेटी भी कर सकती है इसीलिए बेटी की प्रतिभा को छुपाने की बजाये उसे उभारने का प्रयास करे। आज हमारे देश व प्रदेश की बेटियां बेटो से किसी भी कार्य में पीछे नही है चाहे वह खेलकूद हो, हवाई जहाज चलाना हो, वैज्ञानिक, डाक्टर सहित मैट्रो टै्रन चलाना आदि सभी में बेटियों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसीलिए वह सभी परिवारो से अपील करेंगे कि बेटियों को बेटो की तरह महत्व देकर उनमें जो इच्छा और प्रतिभा है उसे उभारने का प्रयास करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *