Faridabad News, 20 Oct 2018 : अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा (एबीवीजीएम) के द्वारा दशहरा पर गांव अनखीर के लटाधारी मंदिर पर संगठन के स्थापना दिवस कार्येक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आगामी वर्ष में होने वाले कार्येक्रमो की योजना बनाई गयी। स्थापना दिवस पर कार्येकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया कि संगठन के एक एक सदस्य के कारण है आज संगठन को देश विदेश में पह्चान मिली है। उनोहने बताया कि आगामी वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती 1 सितम्बर 2019 को रविवार के दिन पड़ेगी जिसमे होने वाली शोभा यात्राओं की तैयारियां अभी से ही आरम्भ करदे। कार्येकर्ता गांव गांव जाके गुर्जर प्रतिहार समाज के लोगो को उनके स्वर्णिम इतिहास के प्रति जागरूक करना शुरू करदे। अबकी बार के अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस की थीम होगी गुर्जर प्रतिहारो द्वारा निर्मित ” चौसठ योगिनी मंदिर, मितावली, मुरैना ” संसद और राष्ट्रपति भवन का डिज़ाइन करने वाले अंग्रेज एडविन लुटियन ने इस मंदिर से संसद भवन बनाने की प्रेरणा ली थी। इस अवसर पर कपिल भड़ाना को प्रदेश कानून मंत्री, महेश लोहमोड़ को फरीदाबाद का जिला अध्यक्ष, राकेश भाटी को जिला संगठन मंत्री,शेखर गुर्जर को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र नेताजी, विनोद तंवर, दीपक बैसला, सौरभ तंवर कारना, सतीश बैसला, सूबेदार गुर्जर, सतीश चपराना, टीटू भड़ाना, नम्मे गुर्जर, भोला बैसला, महिपाल दादा, विशाल, लक्ष्मण आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।