अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन ने वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया

0
1588
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 May 2020 : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन ने एक वीडियो कांफ्रेंस मीटिंग “लॉकडाउन के बाद का जीवन (Life after lockdown)”विषय पर केंद्रीय भारी उघोग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ आयोजित की जिसमें सम्मेलन के रा. अध्यक्ष संतोष सराफ, पूर्व रा. अध्यक्षगण सीताराम शर्मा, रामावतार पोद्दार एवं राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार, उपाध्यक्षगण – गोवर्धन गाड़ोदिया, पवन गोयनका, विवेक गुप्ता, अनिल जाजोदिया, रा.कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी, रा. संयुक्त मंत्री दामोदर बिदावतका, संगठन विस्तार संयोजक बसंत मित्तल, पूर्व प्रां अध्यक्ष राज कुमार मिश्रा -दिल्ली, 16 राज्यों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, नेपाल के पूर्व सांसद एवं मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधि विमल केडिया एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे. राज्यों से आये अध्यक्षगण – श्याम सुन्दर अग्रवाल- केरल, डॉ सुभाष अग्रवाल -कर्नाटक, गोकुल चंद बजाज- गुजरात, अशोक मुंधड़ा -तमिलनाडु, रमेश बंग – तेलंगाना, गोविन्द जी अग्रवाल -उत्कल, ओम प्रकाश अग्रवाल -झारखण्ड, बिनोद तोदी – बिहार, पुरुषोत्तम सिंघानिया -छत्तीसगढ़, नन्द किशोर अग्रवाल -पश्चिम बंगाल, मधुसूदन सीकरिया – पुर्बोत्तर, संतोष खेतान -उत्तराखण्ड, उमा शंकर अग्रवाल – उत्तरप्रदेश, लक्ष्मीपत भूतोडिया -दिल्ली एवं प्रांतीय महामंत्रिगण – महेश जालान- बिहार, अमर बंसल -छत्तीशगढ़, बसंत पोद्दार – दिल्ली, राहुल अग्रवाल -गुजरात, पवन शर्मा – झारखण्ड, ओमप्रकाश पोद्दार -कर्नाटक, राज कुमार तिवारी – पूर्वोत्तर, अशोक केडिया – तेलंगाना, जय दयाल अग्रवाल – उत्कल, संजय जाजोदिया -उत्तराखण्ड एवं लक्ष्मी चंद खेमका (अध्यक्ष ) एवं विजय मुरारका (मंत्री ) -सतना, सुरेश पोद्दार एवं ओम प्रकाश अग्रवाल – गणगौर शाखा, जय किशन जी बजाज – बैंगलोर एवं अतिथिगण मौजूद रहे . मीटींग का संचालन रा. उपाध्यक्ष पवन गोयनका ने किया. रा. अध्यक्ष संतोष सराफ ने मंत्री महोदय एवं सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं सम्मेलन के इतिहास, उदेश्यों एवं कार्यक्रमों के बारे मे बताया। राज कुमार मिश्रा ने अर्जुन मेघवाल के जीवन का परिचय कराया। राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा की आने वाले समय में हमें फिजूल खर्च बंद करके सादगी पूर्ण जीवन अपनाना चाहिए, विवेक गुप्ता ने कहा की अर्जुन राम मेघवाल बहुत ही मृदु भाषी एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी है, विमल केडिया, नेपाल ने कहा की आज की मीटींग मे उपस्थित रह कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और को प्रयास करेंगे कि नेपाल एवं भारत के मारवाड़ी समाज मिलकर काम करें. उपस्थित सभी राज्यों के अध्यक्ष/महामंत्री ने अपने अपने विचार व्यक्त किये, श्री गोवर्धन गाड़ोदिया जी ने कहा कि lockdown के कारण गंगा की सफाई हुई है और मंत्री महोदय से अनुरोध किया कहा कि इस तरह की प्लानिंग की जानी चाहिए कि आगे से नदियों दोहन तो हो पर शोषण ना हो जिससे नदियाँ वापस गन्दा ना हो पाए। श्री अर्जुन मेघवाल ने अपने सम्बोधन में सभा के आयोजन के लिए अ. भा. मारवाड़ी सम्मेलन को बधाई एवं शुभकामनायें दी। कोरोना त्राशदी के दौरान समाज द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों के लिए उन्होंने समाज की सराहना की एवं बताया की मारवाड़ी समाज तो हमेशा से ही सेवा कार्य में अग्रणी रहता है। लॉक डाउन के बाद के जीवन के बारे मे उन्होंने समाज से कि मारवाड़ी समाज को डरने की जरूरत नहीं है। Risk management में तो मारवाड़ी समाज को महारत हासिल है जो छोटे छोटे गावों से निकल कर दुनिया के कोने कोने मे सफलता पूर्वक स्थापित हो चुके है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज के लिए कोई समस्या बड़ी नहीं हो सकती। बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान खोजने एवं खतरा मोल लेने मे समाज सक्षम है। उन्होंने कहा कि कोरोना त्राशदी से निपटने के बाद देश के व्यापारी वर्ग के लिए बहुत अच्छी संभावनाएं भी है। क्योंकि पुरे विश्व में आने वाले समय में व्यापार का नज़रिया बदलने वाला है। अगर अभी से हमलोग सोच समझकर मेहनत करें तो नई सोच एवं विचारों के साथ, नई इंडस्ट्री नया व्यापार स्थापित कर सकते है। जो आगे चलकर देश को नई उचाईयों पर पहुंचा सकता है एवं देश को आत्म निर्भर बना सकता है जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 12.5.2020 को अपने राष्ट्र के नाम सम्बोधन मे कहा था। उन्होंने आश्वासन दिया की समाज का कभी भी कोई कार्य हो मैं हमेशा आपके साथ हुँ। मीटिंग के आयोजन एवं संचालन मे सहयोग के लिए पवन गोयनका ने लक्ष्मी पत भूतोड़िया, राज कुमार मिश्रा एवं दिल्ली प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन को विशेष धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here