फरीदाबाद के तमाम उद्योगपतियों ने नरेन्द्र गुप्ता को दिया समर्थन

0
1947
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Oct 2019 : केन्द्रीय राज्य मंत्रीकृष्ण पाल गूर्जर की उपस्थिति में आज फरीदाबाद के तमाम उद्योगपतियों ने फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता को खुल समर्थन देने की घोषणा करते हुए श्री गुप्ता की भारी मतों से जीत सुनिश्चित कर दी। वही दूसरी तरफ आज सेक्टर 16 तथा बराही तलाब में दशहरा पर्व के मौके पर रावण दहन करते हुए केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने फरीदाबाद 89 की जनता का आह्वान किया कि वह कांग्रेसी रुपी रावण का वध कर अब उनके बीच आ रहे नरेन्द्र गुप्ता को अपनाएंगें तो निश्चित तौर पर उनको रामराज्य का सुख मिलेगा। आज सेक्टर 15 में अपने जनसम्पर्क के दौरान पहुंचे भाजपा नेता नरेन्द्र गुप्ता तथा केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर के पॉकेट के लोगों के साथ-साथ जिले के लगभग सभी उद्योगपतियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सभी उद्योगपतियों की तरफ से फरीदाबाद उद्योग जगतके पितामह कहे जाने वाले के सी लखानी ने खुले रुप से नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार फरीदाबाद 89 से भाजपा की जीत ऐतिहासिक होगी। इस मौके पर नगर निगम के उपमहापौर मनमोहन गर्ग, संजय गुलाटी, एचके बतरा ने भी एक स्वर में नरेन्द्र गुप्ता को समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गूर्जर ने कहा कि उनकी आप सभी से एक ही अपील है कि आप मेरे से भी अधिक वोटो से जिता कर नरेन्द्र गुप्ता को मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश मे बन रही सरकार मे भेजें, इस क्षेत्र की कोई शिकायत शेष नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता आपका रोजाना का साथी है और आपकी सोच को सरकार में सम्मिलित करनेके लिए ही मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र गुप्ता को आपके बीच मे भेजा है, कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि मेरा यह दावा है कि नरेन्द्र गुप्ता एक अच्छे नेता के साथ-साथ एक शरीफ बेहतरीन इंसान भी हैं। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उनका यह प्रयास होगा कि जो विश्वास माननीय मुख्यमंत्री तथा कृष्णपाल जी ने उनमें व्यक्त किया है तथा जो समर्थन आप लोगो का मिल रहा है उस पर मैं खरा उतरुं, उन्होंने कहा कि कल शाम को सेक्टर 16 की अनाज मंडी में माननीय मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं आप सभी वहां पर पहुंच कर उनको भी यह विश्वासदिलाएं कि आप भाजपा की जीत सुनिश्चित कर इस क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता ने सेक्टर 16 तथा बराही तलाव में आयोजित दशहरा उत्सव में हिस्सा लिया तथा बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया। इस मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है तथा आप सभी से यह अनुरोध है कि आप राम की इस बुराई के विरोध की नीति पर चलते रहे तथा कांग्रेसी रुपी रावण को आगामी 21 अक्टूबर को चलता करें। इस मौके पर लोगों ने दोनो नेताओं का जोरदार स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here