February 21, 2025

आप सभी से अपील है कि गुमशुदा वृद्ध व्यक्ति की तलाश में सहयोग करें

0
NEENU LAL
Spread the love
Faridabad News, 05 Dec 2018 : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह वृद्ध व्यक्ति नाम नीनू लाल आयु 102 साल निवासी गांव उटी थाना सुखाबाद जिला फिरोजाबाद यू.पी हाल किराएदार मकान न0 ई-316 एस.जी.एम नगर फरीदाबाद का है। जोकि दिनांक 25.11.18 को बिना बताए घर से कही चले गये है। जो अब तक घर नही पहुंचे है। काफी तलाष करने के बाद भी उनका कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग गेहुँआ, लम्बुतरा चेहरा, हाथ व पैरों पर सफेद निशान, पतला शरीर, कद 5 फिट 8 इंच है। जिसकी उम्र 102 साल है। जिसने ब्राऊन रंग की जर्सी, चैक दार कमीज, सलेटी रंग की पेंट और पैरों में प्लास्टिक की चप्पल पहने हुए है। इस सन्दर्भ में दिनांक 29.11.18 को मुकदमा नं0 550 धारा 346 आई.पी.सी, थाना एस.जी.एम नगर फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति को इस वृद्ध व्यक्ति (गुमशुदा) के बारे में कोई सुराग मिले तो नीचे लिखे नम्बरों पर
सूचित करें।
प्रबंधक अफसर-9582200130, 0129-2432922
अनुसंधान अधिकारी-9899058343
पुलिस कन्ट्रोल रूम-9999150000, 100
परिवादी-9315954177

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *