February 19, 2025

आप सभी से अपील है कि गुमशुदा लड़की की तलाश में सहयोग करें

0
8
Spread the love

Faridabad News, 07 Jan 2019 : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह लड़की नाम रेखा उम्र 17 साल निवासी गांव हाथीठ मीजा थाना तिरभारी जिला साहबगंज बिहार हाल झुग्गी हनुमान मंदिर से आगे, गुरूग्राम रोड़, बडखल काॅलोनी फरीदाबाद की है। जोकि दिनांक 02.01.19 को सैक्टर-48 बुध बाजार से बिना बताए कही चली गई है। जो अब तक घर नही पहुंची है। काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग सांवला, गोल चेहरा, मध्यम शरीर, दाहिने हाथ की बाजू पर रेखा गुदा हुआ, कद 4 फिट 7 इंच है। जिसकी उम्र 17 साल है। जिसने गुलाबी रंग का फिरोक, गुलाबी रंग की जर्सी, गुलाबी रंग की पजामी व पैरों में सैड़ल पहने हुए है। इस सन्दर्भ में मुकदमा नं0 08 दिनांक 03.01.19 धारा 363 आई.पी.सी, थाना एस.जी.एम नगर फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति/महिला को इस गुमशुदा (लड़की) के बारे में कोई सुराग मिले तो नीचे लिखे नम्बरों पर सूचित करें।

प्रबन्धक अफसर- 9582200130, 0219-2432922

अनुसंधान अधिकारी- 9999828655

परिवारजन- 9990612555

कन्ट्रोल रूम नं0- 9999150000, 100

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *