फरीदाबाद, 07 सितंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में प्रतिदिन अपने कार्यों के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में पब्लिक डिलिंग की सीटों पर बैठे कर्मचारी व अधिकारी अपना कोविड-19 टीकाकरण अवश्य करवाएं। इससे उनकी स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ कार्यालयों में आने वाले लोगों की सुरक्षा भी शामिल है। उपायुक्त जितेंद्र यादव मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया में लगाए गए कोविड-19 टीकाकरण शिविर के उद्घाटन करते हुए संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि कोविड-19 एक विश्वव्यापी महामारी है और हम सभी इससे जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए हमें कोविड-19 टीकाकरण करवाना आवश्यक है। शिविर में उपस्थित सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से भी उन्होंने आह्वान किया कि वह टीकाकरण के साथ-साथ मास्क भी लगवाएं। इस दौरान टीकाकरण शिविर में 250 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर स्टेट बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक अशोक कुमार भी मौजूद थे।