बल्लभगढ़ में ब्लॉक स्तरीय आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस की सभी तैयारियां पूरी: एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद

0
707
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 08 जून। एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि बल्लभगढ़ में ब्लॉक स्तरीय आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर की उनकी ड्यूटियां भी सुनिश्चित की गई हैं। एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर के बल्लभगढ़ उपमंडल स्तर पर तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं।

एसडीएम त्रिलोकचंद ने अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों के साथ भी चर्चा की। आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाने की तैयारियों को लेकर सेक्टर-2 अटल पार्क का भी दौरा किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा के बड़े भाई पं. टिपर चंद शर्मा, एसीपी मुनिष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और पतंजलि योग समिति तथा अन्य योग संस्थानों के प्रतिनिधि व शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here