Faridabad News, 01 Oct 2018 : महात्मा गाँधी के 150वी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एन एच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में इंटर कॉलेज-इंटर फेथ प्रेयर के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे फरीदाबाद, पलवल के लगभग 10 कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर छात्रों ने सर्व धर्म सद्भाव को ले कर अपने गायन प्रस्तुत किये। इस भजन संध्या में Y एम् सी प्रचार यूनिवर्सिटी, बी एस अनंगपुरिआ, नेहरू कॉलेज, सतयुग दःर्शन, सरस्वती महाविद्यालय, एस डी कॉलेज पलवल आदि के छात्रों ने महात्मा गाँधी के प्रिये भजनो में से गया गया। इस मौके पर डीएवी रोशनी स्कूल के बच्चो ने नाट्य प्रस्तुति दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने बताया की ऐसे कार्यक्र्म के माध्यम से युवाओं में गाँधी जी के सर्व धर्म के प्रति आदर भाव को जागृत करते हुए समाज में सद्भावना का सन्देश देना है। इस कार्यक्र्म की संयोजिका डॉ सविता भगत के साथ अरुण भगत, डॉ. सतीश सलूजा, मुकेश बंसल आदि मौजूद रहे।