राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुसरण करें सभी स्कूल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

0
585
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 30 जुलाई। जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि आज शुक्रवार को जिला के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 का हरियाणा में क्रियान्वयन करने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा शिक्षा मंत्री एवं अन्य शिक्षाविदों द्वारा घोषणा/ संबोधित करने के संदर्भ को 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक ऑनलाइन कार्यक्रम लाइव किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय लाइव कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की। जो हरियाणा ऐजुसैट चैनल/ Haryana Eduusat Channel पर सीधा प्रसारित किया गया। यह कार्यक्रम Facebook link : https://www.facebook.com/Haryana CMO/ और Youtube link :- https://www.youtube.com/watch?v-m16rAYGe7o पर भी लाइव किया गया।

उन्होंने बताया कि वे स्वयं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजरौंदा में लाइव प्रसारण में मौजूद रही। इसके अलावा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने तथा सभी स्कूल मुखिया अपने अपने स्कूल में यह कार्यक्रम सभी छात्रों,अध्यापकों तथा एसएमसी कमेटी के सदस्यों को दिखाने की व्यवस्था करके विद्यार्थियों के साथ लाइव प्रसारण देखा गया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर ने बताया कि छात्रों ,अध्यापकों, एसएमसी सद्स्यों ने यह लाइव कार्यक्रम देखा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ श्रीमती बलबीर कौर ने स्कूल जीएसएसएस एसआईएचआई सेक्टर -7 फरीदाबाद में शिक्षा विभाग, हरियाणा, जो एनईपी पर आधारित है, के कार्यक्रम की अध्यक्षता की और इसके बारे में छात्रों को सूचित और प्रेरित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here