जिला में सभी विभाग जल संरक्षण का करें पूरा डाटा ऑनलाइन अपलोड : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
470
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 21 जनवरी। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित भू जल संरक्षण का पूरा डाटा ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी विभाग अपने-अपने विभागों की आगामी 4 वर्षों का जल संरक्षण का एक्शन प्लान भी अपलोड करना सुनिश्चित करें। ताकि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार उस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने यह दिशा निर्देश जिला स्तरीय जल संरक्षण समीक्षा बैठक में बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे रहे थे। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी फील्ड विजिट करके डाटा ऑनलाइन आगामी 24 जनवरी तक करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बैठक में विभाग वार एक-एक करके सिंचाई विभाग द्वारा जल प्रबंधन के की विस्तार पूर्वक समीक्षा की और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग,उद्योग, एचएसआईडीसी, एचएसवीपी, एमसीएफ, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी,पशु पालन, जिला विकास एवं पंचायत सहित तमाम विभागों की एक-एक करके समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, सीटीएम नसीब कुमार, सिचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता राजीव बत्रा, मानव रचना विश्वविद्यालय के जल संरक्षण अधिकारी अनुराग मुखर्जी, डीडीपीओ राकेश मोर, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र राणा सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here