February 23, 2025

संगठन को मजबूत करने का काम करें सभी पदाधिकारी : तरुण तवेतिया

0
16
Spread the love

Faridabad News : जिला युवा कांग्रेस की मीटिंग का आयोजन सोमवार को सेक्टर 16 स्थित सर्किट हाउस में किया गया। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी जगदीप कंबोज गोल्डी मीटिंग में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। वहीं मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया द्वारा की गई। मौके पर युवा कांग्रेसियों ने जगदीप कंबोज गोल्डी को युवा कांग्रेस का हिरयाणा प्रभारी बनने पर उन्हें बधाई दी।

मीटिंग के दौरान जगदीप कंबोज गोल्डी ने सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने कई बार लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। लोकतंत्र को बचाने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा 19 जून को रन फॉर डेमोक्रेसी के नाम से मेराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने दौड़ की तैयारियाें को लेकर सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने सभी पदाधिकारियों से संगठन काे मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अब चुनावों को अधिक समय नहीं रह गया है, इसलिए सभी पदाधिकारी पूरी तरह सक्रिय हो जाएं। बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी मेहनत से जुट जाएं। तरुण तेवतिया के अनुसार मीटिंग के दौरान रन फॉर डेमोक्रेसी की तैयारियों के लिए सभी साथियों को जिम्मेवारी सौंपी गई। इस मैराथन दौड़ का आयोजन 19 जून को सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में किया जाएगा। मौके पर हरियाणा युवा कांग्रेस के वाइस प्रेजिडेंट अन्नत दहिया, देवेश, पलवल जिला अध्यक्ष फिरे सिंह पोसवाल, फरीदाबाद जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, हरियाणा सचिव नलिन हुड्डा, मनमोहन ढिल्लो, पराग गौतम, नितिन सिंगला, चुन्नू राजपूत, राजेश भड़ाना, चिराग डूडी, सतेंद्र डागर, धमेंद्र लांबा, अनिल चेची युवाराज पांडे, रियाज खान, पकंज सिंह, एनएसयूआई से कृष्ण अत्री, कृष्ण नागर, दिनेश पोसवाल आदि मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *