फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न विभागों व धार्मिक-सामाजिक संगठनों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए स्टालों के प्रतिभागियों सहित तमाम सहयोगियों को सम्मानित किया गया।
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन पर विधायक सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के समापन पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने अध्यक्षता की।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, गंगादत्त मिश्र, मुख्यमंत्री के मिडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ तिलोकचंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, आईपीआरओ राकेश गौतम सहित तमाम विभागों के अधिकारियों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा हरियाणा की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका को लेकर लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से संबंधित घटनाओं को दर्शाया गया है। इसके साथ ही गीता को लेकर विभिन्न विचारकों द्वारा दिए गए विचारों को भी दर्शाया गया है। इसके बाद उन्होंने विभिन्न धार्मिक संस्थाओं जिनमें सनातन संस्था, ब्रह्म कुमारी, श्री सिद्धिदात्री दाता आश्रम, पतंजलि, इस्कान, संत श्री आसाराम,स्वयं सेवक संघ, श्री गोपाल गौशाला, विश्व हिंदू परिषद के स्टाल पर जाकर निरीक्षण किया। सभी ने इसके बाद ग्रामीण विकास, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा, स्वास्थ्य, एचएसआईडीसी, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष, नगर निगम, समाज कल्याण, हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम, कृषि एवं किसान कल्याण, सड़क सुरक्षा, हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित लगाई गई प्रदर्शनी लगाई गई थी।