श्री मदभागवत के श्रवण मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं : स्वामी श्री रामकृष्णाचार्य

0
1434
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद के श्री वासुदेव रामकृष्ण आश्रम मे आयोजित श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ मे कथा व्यास श्री स्वामी रामकृष्णाचार्य जी महाराज ने कहा कि श्री मद भागवत के सुनने से सभी कार्य सिद्ध हो जाते है और कष्ट दूर हो जाते हैं। और आसपास का वातावरण पवित्र हो जाता है।महाराज जी आज श्री रामजन्म की कथा सुना रहे थे । इस समारोह का आयोजन नवरात्र के अवसर पर 18 मार्च से 25 मार्च तक होगा।और 25 मार्च को भण्डारा होगा। इस आश्रम मे गौशाला मे गायों की सेवा भी की जाती है भागवत का श्रवण करने ओबीसी मोर्चा के श्री प्रमोद पहलवान पंहुचे और महाराज जी का आशीर्वाद लिया।श्री राजकुमार गौड.मोतीलाल लाल शर्मा एवं सैंकडों भक्तजन पंहुचे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here