February 22, 2025

सभी कामगार, मजदूर ई- श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं: केंद्रीय उर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्रीकृष्ण पाल गुर्जर

0
101
Spread the love

फरीदाबाद, 28 नवंबर। केंद्रीय उर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि असंगठित मजदूर कामगारों के लिए ई श्रम कार्ड बनाने का अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक व कामगार ई शर्म कार्ड बनवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रमिकों के पंजीकरण हेतु शेतपुर पल्ला फरीदाबाद में लगाए गए शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त दिनेश कुमार, सहायक श्रम आयुक्त राजवीर सिंह व श्रम निरक्षक कपिल सहित जिला के विभिन्न स्थानों पर श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 23 के पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल मौजूद रहे।

इस शिविर में लगभग 315 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि सभी मजदूर और कामगार सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूर करवाएं । किसी भी सीएससी सेंटर में फ्री श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं । कोई भी 16 से 59 वर्ष के बीच का कामगार आधार कार्ड , बैंक पास बुक और मोबाइल नम्बर से अपना पंजीकरण करा सकता है। श्रम निरक्षक कपिल ने बताया कि ई श्रम कार्डधारक को दुर्घटना बीमा करवरेज, सामाजिक सुरक्षा लाभ सहित महामारी के दौरान सरकारी मदद मिल सकेगी। दुर्घटना से मौत होने व विकलांग होने पर दो लाख रूपए, आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रूपए की अनुदान राशि भी श्रमकार्डधारक को प्राप्त होगी। रेहड़ी वाले, खेतीहर मजदूर, चिनाई, मजदूर, बेलदार, बढई, आशा वर्कर, दूधिया, बिजली मिस्त्री, घरेलू कामगार, ऑटो चालक, मनरेगा वर्कर आदि योजना का लाभ लें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *