काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का नियमित ध्यान रखें सभी कर्मचारी: उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
484
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 24 नवंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने आज वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय में अपना हेल्थ चेकअप करवाया। यह हेल्थ चेकअप कैम्प स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन के काम से समय निकालकर हमें अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अपना नियमित चेकअप अवश्य करवाएं। हेल्थ चेकअप टीम के इंचार्ज डिप्टी सीएमओ डॉ नरेंद्र कौर थी।

डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि स्वास्थ्य जांच हर नागरिक के लिए जरूरी है। लघु सचिवालय के सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि सन्तुलित आहार ले, नियमित शारीरिक व्यायाम करें, स्वच्छता का ध्यान रखे, तम्बाकू का न करें और नियमित स्वास्थ्य जांच अवश्य करवानी चाहिए। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यह स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित किया गया। इसमें वजन, हाईट, शुगर, आंख, बीपी दाँत जाचं की गई।

टीम द्वारा आज 119 अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य हेल्थ चेकअप किए गए। हेल्थ चैक अप टीम में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र कौर, डेंटल सर्जन डॉ सीमा, डीएफएलसी कपिल सोनी, स्टाफ नर्स प्रियंका, कॉन्सलर कुमारी अनुकौर भट्टी, रेखा यादव, दिनेश शर्मा, राहुल, अमित व वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच के दौरान लोगों को उनकी डाइटिंग तथा अन्य स्वास्थ्य वर्धक सुझाव भी साझा किए गए। स्वास्थ्य जांच कैंप के उद्घाटन अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपना हेल्थ चेकअप करवाया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here