Faridabad News, 21 Sep 2019 : वार्ड नंबर 28 के सैनी मन्दिर स्कूल के पास हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल और पार्षद नरेश नम्बरदार ने संयुक्त रूप से सबंधित क्षेत्र में 1 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से एलईड़ी लाईट्स और खम्बे लगाने के कार्य का भूमिपूजन किया, इसी के साथ 35 और 45 फुट रोड़ पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारम्भ किया। इस कार्य की लंबे समय से मांग जी जा रही थी जिसे पूरा किया गया, स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए मंत्री विपुल गोयल और युवा नेता अमन गोयल का आभार जताया, इस अवसर पर अमन गोयल ने कहा कि भाजपा के शासन काल में जनता की कोई भी समस्या को नजरंअदाज नहीं किया गया है।और विकास के सभी कार्य और स्थान जनता चुनती है, जनता की कोई भी समस्या विपुल जी की अपनी समस्या है। उन्होने अपने क्षेत्र में पांच सालों में लगभग सभी समस्याओ का समाधान किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में पार्षद नरेश नंबरदार, प्रवीण चौधरी, मनीष राघव, जितेंद्र चौधरी और किरण जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।