February 21, 2025

रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन नालंदा पॉकेट सेक्टर-8 के प्रधान बने अमर सिंह

0
103
Spread the love

Faridabad News, 21 March 2021 :  रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन नालन्दा पाकेट सेक्टर-8 का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमें अमर सिंह को प्रधान,वैभव बजाज को महासचिव,सुनील शर्मा को उपप्रधान व बीके श्रीवास्तव को कोषाघ्यक्ष चुना गया। जैसे ही अमर सिंह को प्रधान बनाने की घोषणा हुई उन्हें बधाई देने वालों को तांता लग गया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी गोल्डी बरेजा ने उन्हें मिठाई खिलाई और पुष्प गुच्छा भेंट करते हुए कहा कि अमर सिंह और उनकी टीम पूरी टीम नेक, ईमानदार और कबिल है जिनकी देखरेख में आरडब्लूए नालन्दा पाकेट दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करेगी। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान अमर सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया की वह उनकी आशाओं पर पूरी तरह खरा उतरेगें। उन्होनें कहा कि उन्हें जो पद दिया गया है वे उसकी पूरी मर्यादा रखेगें और सभी पदाधिकारियों की सहमति से फैसले लेगें। उन्होनें कहा कि वे अपनी पाकेट में साफ सफाई और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेगें। इस अवसर पर विशाल साहनी, अक्षय सहगल, सुधीर लोहिया, केसी सहरावत, आशीष अदलक्खा, संदीप कत्याल व अजीत डागर इत्यादि सदस्य मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *