Faridabad News, 12 March 2021 : डी.ए.वी. षताब्दी महाविद्यालय में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव- भारत की 75 वीं स्वतंत्रता दिवस वर्शगांठ का जष्न’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की षुरूआत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अहमदाबाद से की गई है। आज ही के दिन 12.03.1930 को महात्मा गांधी द्वारा दांडी यात्रा षुरू की गई थी। आज से हर सप्ताह आजादी के परवानों के देष प्रेम और बलिदानों को याद करते हुए हमारी युवा पीढ़ी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के अभिन्न साहस और बलिदानो से अवगत कराने के लिए इस तरह के सेमिनारों का आयोजन 15 अगस्त 2022 तक लगातार 75 सप्ताहों तक किया जायेगा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और प्रध्यापकगणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस कार्यक्र्रम के मुख्य वक्ता कर्नल श्री वी. के. गौड़ (सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर- इलाइट राजपूताना राइफल्स) रहें। उन्होनें दांडी मार्च, असहयोग आंदोलन व 1857 की क्रांति जैसे स्वतंत्रता संघर्शों पर परिचर्चा की व राम प्रसाद बिस्मिल, खुदीराम बोस, तांत्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रषेखर आजाद, बहादुर षाह जफर जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और संघर्श की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर प्राचार्या महोदया डा0 सविता भगत जी ने विद्यार्थियों को समबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता पाना आसान है और इसे बनाये रखना मुष्किल हैं हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए व देष के प्रति अपने कर्तव्यों को समझना व निभाना चाहिए।
इस मौके पर डॉ. डी.पी. वैद्य, कोओर्डिनेटर बी.बी.ए- मुकेष बंसल, डॉ सुनीति आहूजा, डॉ. षिवानी सहित महाविद्यालय के अन्य प्र्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती अंकिता मोहिंद्रा (विभागाध्यक्षिका- बी.बी.ए.) व श्रीमती किरन कालिया के संयोजन में संपन्न हुआ।