स्वीप के तहत अनखीर गांव की गलियों से जागरूकता रैली निकाली गई

0
513
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 3 सितंबर। शुक्रवार को अनखीर गांव के राजकीय स्कूल में जिला बाल परियोजना अधिकारी मीनाक्षी चौधरी के दिशा निर्देशन में आंगनवाड़ी वर्कर तथा बी एल ओ के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह इस अवसर पर  बताया कि 18 साल से बड़ी उम्र के सभी लोगों की वोट बनवानी हैं और जो वोट बन चुकी हैं उनको उनके पास पहुंचाना है। डॉ एमपी सिंह ने मतदान लिस्ट को सही और दुरस्त करने  तथा एनवीएसपी पोर्टल और 1950 टोल फ्री नंबर के बारे में बताने की अपील की। उन्होंने कहा कि  जिन वयस्कों तथा नागरिकों के नाम वोटर लिस्ट में ठीक नहीं है उन नामों को ठीक किया जा सके तथा पता बदलने और विधानसभा बदलने की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सके। डॉ सिंह ने पूर्ण जानकारी देते हुए जिला प्रशासन का साथ और सहयोग करने की अपील की। सभी बी एल ओ ने आश्वस्त किया कि हम अपने कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी निष्ठा लगन और समर्पण के साथ कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बूथ लेवल पर अन्य बूथों के लोग भी आकर अपनी वोट बनवा रहे हैं हम उनका भी सहयोग कर रहे हैं। अंत में सभी ने वोट बनवाने और वोट डलवाने की शपथ ली। इसके बाद कमला दलाल के नेतृत्व में अनखीर गांव की गलियों से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें शकुंतला, विमला, कमला, स्नेहलता, सरोज बाला, इंदिरा रानी आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here