Faridabad News : पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद शहर में मॉक ड्रिल किया गया। 6.2 की गति से भूकंप को मानते हुए मॉक ड्रिल की गई जिसके दौरान पुलिस विभाग और एनडीआरएफ की टीमें पहुंची और शहर के अलग-अलग जगह में फंसे हुए लोगों को बचाया गया। घंटों चले बचाव कार्य में दर्जनों लोगों को अस्पताल भी पहुंचाया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान श्रीमान पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी भी स्वयं मौजूद थे। मॉक ड्रिल के दौरान लोग हैरान हुए जो पुलिस आयुक्त ने उनको बताया गया कि ऐसा वास्तव में नहीं काल्पनिक है।, जो कि भूकंप जैसी आपदा के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल की जा रही है। ताकि भविष्य में ऐसी आपदा आती है पुलिस किस प्रकार इस आपदा से निपट सकती है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह मॉक ड्रिल माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री बी.एस संधु के आदेश पर की गई ताकि भविष्य में ऐसी आपदा उनके सामने आई तो उनसे कैसा निपटा जाएगा। उन्होने बताया कि फरीदाबाद एनसीआर भूकंप जॉन में आता है। जिसके लिये उन्होंने तैयारी कर ली है।