Faridabad News : जिले की नीमका जेल के अंदर अपने भाई से मिलने आई एक महिला से पुलिसकर्मी द्वारा रेप का मामला सामने आया है। जिसको लेकर नीमका जेल के बाहर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। महिला ऐतमादपुर की रहने वाली है, जोकि अपने भाई से नीमका जेल में मिलने आई थी। वहीं पर उसके साथ नीमका जेल में कार्यरत एक पुलिसकर्मी ने रेप कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लोगों का हजूम नीमका जेल के बाहर एकत्रित हो गया और पुलिसकर्मी कीे गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पूरा मामला क्या है इसकी जानकारी जल्द ही आपको देंगे।