फरीदाबाद में बनेगा 50 मीटर का अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल

0
1661
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 29 Dec 2018 : शंखनाद रैली से पहले उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्विमिंग खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है और फरीदाबाद में स्विमिंग एसोसिएशन और खिलाड़ियों की अभिभावकों से बैठक के बाद विपुल गोयल ने घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शंखनाद रैली में फरीदाबाद में स्विमर्स के लिए 50 मीटर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल के निर्माण का भी ऐलान करेंगे। फरीदाबाद सेक्टर 16 स्थित पंजाबी भवन में खिलाड़ियों और अभिभावकों के साथ बैठक के बाद विपुल गोयल ने बताया की खिलाड़ियों की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को शंखनाद रैली में होने वाली घोषणाओं में नए स्विमिंग पूल की भी घोषणा करेंगे उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सभी खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है और पिछले 4 साल में फरीदाबाद में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद के खिलाड़ी पानी से सोने के पदक जीतने का काम करेंगे और स्विमिंग में फरीदाबाद और हरियाणा के साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन, खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों ने भी फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल बनाने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट नवीन गोयल ने कहा कि सुविधाएं बढ़ेगी तो निश्चित तौर पर फरीदाबाद और हरियाणा से देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी पैदा होंगे। इस मौके पर नए स्विमिंग पुल के निर्माण के एलान के साथ विपुल गोयल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश महासचिव संदीप जोशी, नवीन गोयल, टेपर चंद शर्मा,आर एस गांधी और बलवान शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here