डीजल-पेट्रोल महंगाई को लेकर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने दुकानदारों से कि बंद की अपील

0
1021
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Sep 2018 : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी के आव्हान पर पुरे भारत को बंद कराने में आज फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक एवं उनके अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने फरीदाबाद क्षेत्र में सेक्टर7-10,ओल्ड फरीदाबाद का मुख्य बाजार, बैंड मार्किट ,सेक्टर 16 ,सेक्टर 9 और क्षेत्र की सभी अन्य बाज़ारो को बंद कराया। मुख्य बाजार के सभी दुकानदार भाईयों से इस मुहिम में उनका सहयोग करने की अपील की। दुकानदारों ने अपनी दुकाने व मार्किट बंद कर को पूर्ण समर्थन दिया और साथ चलकर बाज़ारो को बंद करवाया। पूर्व विधायक आनन्द कौशिक एवं बलजीत कौशिक ने ओल्ड फरीदाबाद में मोटरसाईकल की शव यात्रा निकाली साथ ही सेक्टर 16 के पेट्रोल पम्प को भी बंद कराया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि आज देश व प्रदेश में सबसे अधिक शोषण गरीब, असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का हुआ है उन्होंने कहाकि जहां व्यापारियों की हालत खस्ता है वही आम जन पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर है।

पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि शहरों में आ रहे बिजली के भारी भरकम बिल, पेट्रो पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित बढ़ौतरी, गैस सिलेंडर के दाम 800 रुपए तक होने, बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते नित्य हो रही हत्याएं, बलात्कार, छीना झपटी, चोरी, डकैती आदि से प्रदेशवासी सहमे हुए हैं। इसके साथ-साथ एसवाईएल का पानी हरियाणा में अभी तक न आने के कारण प्रदेश के किसान आर्थिक नुकसान से जूझ रहे हैं। इन सारे मुद्दों से सहमति जताते हुए दुकानदार काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने कहाकि आज आम जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है। डीजल-पेट्रोल के रेट आसमान को छू रहे है। आमजन को महंगाई डायन खाय जात है। यह डायन आम लोगों का खून चूस रही है। उन्होंने कहा बंद को लेकर सभी का सहयोग मिला है। बंद का काफी असर है। अाम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है, लेकिन इस सरकार कोई फर्क नही पड़ रहा है। जनता काफी परेशान है।

इस मौके पर अब्दुल ग़फ़्फ़ार कुरैशी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन ,पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, गोल्डी बरेजा प्रधान सेक्टर 7 हॉउसिंग बोर्ड,के सी शर्मा जिला अध्यक्ष कांग्रेस आर टी आई सेल, अशोक पाराशर जिला कमेटी पर्यावरण प्रकोष्ठ के चैयरमेन टीकम सिंह गौतम, पर्यावरण प्रकोष्ठ के महासचिव, विजय कौशिक मीडिया प्रवक्ता, देविंदर दीक्षित जिला ब्रामण सभा का उपाध्यक्ष, राहुल नागर युवा नेता, रंधवा फगना सचिव, दीपक मलिक, रमेश शर्मा, अमित बंसल , लश्मी नारायण मित्तल, अरुण अग्रवाल, सुरेश बेनीवाल, मंगल शर्मा, कलुआ प्रधान, मेहर चंद पाराशर, टेकचंद पाराशर, राजेश दहिया, राम कुमार पांचाल, राम किशन शर्मा, भूपेंद्र सिंह चांदना , प्रवीन, कमल अरोड़ा, नीरज अरोड़ा, गगन आहूजा, सतपाल भामला, इंदरजीत यादव, सतीश कुमार , अक़िम, मुरारी व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने बंद को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here