अन्सिएंट रिवल्स क्लब ने डीडी क्रिकेट क्लब टीम को 62 रन से हराया

0
502
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : 19th रविंद्र फागना मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग मैच में अन्सिएंट रिवल्स क्लब ने डीडी क्रिकेट क्लब टीम को 62 रन से हराया । यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेन्द्र फागना ने बताया कि यह मैच 20–20 ओवर का था। ये मैच अन्सिएंट रिवल्स क्लब और डीडी क्रिकेट क्लब के साथ खेला गया I अन्सिएंट रिवल्स क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए हितेश ने 58 रन , जगदीश ने 41 रन , विवेक ने 26 रन , मनीष ने 23 रन , लाला तंवर ने 10 रन बनाए I डीडी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितिन ने 3 विकेट, करतार भड़ाना और ओमपाल ने 1-1 विकेट लिए
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डीडी क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए करतार भड़ाना ने 29 रन , ओमपाल ने 19 रन , बलवीर रावत ने 12 रन बनाए I अन्सिएंट रिवल्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए हितेश गोयल ने 2 विकेट, मनविंदर और ईशान व् विवेक ने 1-1 विकेट लिए मैंन ऑफ़ दा मैच ( हितेश गोयल )अन्सिएंट रिवल्स क्लब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here